अपने ईष्ट देवता की सच्ची आराधना करने पर जीवन में कोई बाधा नहीं आती : ओमवीर सिंह पंवार

0
203
Panipat News/Sri Sri Harichand Guruchand Thakur Matuya Federation Panipat
Panipat News/Sri Sri Harichand Guruchand Thakur Matuya Federation Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री श्री हरिचांद गुरुचांद ठाकुर मतुया महासंघ पानीपत के तत्वावधान में कई वर्षों से पानीपत में बतौर स्थाई रूप से निवास कर रहे बंगाली समुदाय द्वारा अपने ईष्ट भगवान की आराधना करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में रविवार को दो दिन पूरी निष्ठा व आस्था के साथ बहुत ही भव्य व शानदार भक्तिभाव से कार्यक्रम पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की वार्ड 4 में स्थित कबीरपंथी धर्मशाला देशराज कॉलोनी में आयोजित किया गया।

समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे

समापन समारोह के अवसर पर वरिष्ठ कंग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। श्री श्री हरिचांद गुरुचांद ठाकुर मतुया भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति अपने इष्ट देवता व भगवान की सच्ची निष्ठा व आस्था के साथ कोई भी आराधना करता है तो किसी भी मनुष्य के जीवन कोई बाधा नहीं आती है। आयोजन समिति महासंघ द्वारा ओमवीर सिंह पंवार का ढोल नगाड़ों के साथ फूलमालाओं से भव्य व जोरदार स्वागत करते हुए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।