आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। मंगलवार को स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में विद्यार्थियों एवं योग साधकों के साथ हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने योग कार्यक्रमों में भाग लेते हुए विद्यार्थियों एवं योग साधकों का मनोबल बढ़ाया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों, योग साधकों एवं अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग हमारी अंदरूनी शुद्धता में निखार लाता है जिस तरह से अच्छा दिखने के लिए हम अच्छे कपड़े पहनते हैं उसी तरह योग से हमारा अंदरूनी स्वास्थ्य तंदुरुस्त और मजबूत होता है।
शारीरिक और मानसिक रूप से निरोग रहने के लिए योग बेहद जरूरी
इसलिए शारीरिक और मानसिक रूप से निरोग रहने के लिए योग बेहद जरूरी है। खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्राचीन काल से ही योग हमारी संस्कृति में शामिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग ढाई साल से देखा जा रहा है कि कोरोना काल में भी चिकित्सकों ने योगा करने की सलाह दी ताकि महामारी से बचाव जा सके। विशिष्ट अतिथि के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि योग प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों द्वारा आरंभ की गई हमारी समृद्घ परंपरा रही है।
योग निरोग रहने का एक मात्र मूल मंत्र
उसी को आगे बढ़ाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर 2014 को राष्ट्रीय सम्मेलन में आह्वान किया था कि योग को अधिक से अधिक बढ़ावा दें, जिसके बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने को लेकर 177 देशों ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर इस पर मोहर लगाई थी, जिसके बाद 21 जून 2015 को पहला योग दिवस मनाया गया जिसमें 84 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें 35000 से अधिक लोग शामिल हुए। कृष्ण लाल पंवार ने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने जीवन में योग को जरूर अपनाएं क्योंकि यही निरोग रहने का एक मात्र मूल मंत्र है।
स्मृति चिन्ह के तौर पर पुस्तक भेंट की
इस मौके पर डीसी सुशील सारवान ने खेल मंत्री संदीप सिंह व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को स्मृति चिन्ह के तौर पर पुस्तक भेंट की। इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, बीजेपी नेता हरपाल ढांडा, जेजेपी नेता देवेंद्र कादियान व सुरेश काला, उपायुक्त सुशील सारवान, एडीसी वीना हुड्डा, एसपी शशांक कुमार सावन, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेंद्र ढुल, सीटीएम राजेश सोनी, पार्षद लोकेश नांगरू के अलावा विभिन्न प्रशासनिक अशिकारी व समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन