(Panipat News) पानीपत। विद्यालय में पहुंचने पर राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय आने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य ने की उन्होंने बताया कि समय-समय पर हमारे विद्यालय के बहुत ही अनुशासित ऊर्जावान और कर्मठ खिलाड़ी पदक जीतते रहते हैं। यह खिलाड़ी अपना और अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करते हैं हम शुभकामनाएं देते हैं आने वाले दिनों में यह खिलाड़ी भी बहुत ऊंचे स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर अपने राज्य और भारत देश का नाम रोशन करेंगे l
उन्होंने बताया कि वंश पालीवाल इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता अलवर राजस्थान में आयोजित की गई थी मेडल व प्रमाण पत्र देकर इसको सम्मानित किया गयाशुभ शर्मा ग्रेपलिंग नेगी 71 किलो में प्रथम स्थान प्राप्त किया, यह प्रतियोगिता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित हुई थी। इस खिलाड़ी को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।मोहित वेटलिफ्टिंग में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे प्रधान व प्रिंसिपल द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों का अभिनंदन और स्वागत किया सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।