Panipat News डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी में क्लस्टर स्तर पर खेल महोत्सव आयोजित

0
105
Panipat News Sports festival organized at cluster level in DAV Public School Thermal Colony

पानीपत। डीएवी पब्लिक स्कूल, थर्मल कॉलोनी, पानीपत में डीएवी नेशनल के क्लस्टर स्तरीय खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या रितु दिलबागी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना होती है। आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में जुडो, कराटे, और वुशू शामिल थे, जिनमें रोहतक, बहादुरगढ़, भिवानी, पानीपत, सोनीपत, गन्नौर, झज्जर, और गन्नौर के 16 विद्यालयों के अंडर 14, 17, और 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।इन प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए विभिन्न विद्यालयों से 50 खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका डीएवी थर्मल द्वारा निभाई गई। कराटे प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रवीन कुंडू, जुडो में राजेश कुमार, और वुशू में राहुल मलिक ने निभाई। मुख्य आयोजक और व्यवस्था में सहयोग करने के लिए विक्रम मान, तेज सिंह, प्रवीण कुमार कादियान, पूजा कटारिया, और शीशपाल भी उपस्थित रहे। इस महोत्सव ने खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया और खेल भावना को प्रोत्साहित किया।