Aryan Global Public School : आर्यन ग्लोबल पब्लिक स्कूल शेरा पानीपत के प्रांगण में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

0
282
Panipat News/Sports competition organized in the premises of Aryan Global Public School 
Panipat News/Sports competition organized in the premises of Aryan Global Public School 
Aaj Samaj (आज समाज),Aryan Global Public School,पानीपत: आर्यन ग्लोबल पब्लिक स्कूल शेरा पानीपत के प्रांगण में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लड़कियों के लिए खो-खो और लड़कों के लिए वॉलीबॉल और क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। खो-खो  के मैच में अंडर 19 व अंडर 14 की टीमें बनाई गई। अंडर-19 में कक्षा नौवीं की छात्राओं ने बाजी मारी। विजेता रही टीम में कप्तान खुशी व अन्य खिलाड़ी सुमिति, जानवी ,निधि व खुशी ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 14  की टीम में कक्षा आठवीं की छात्राएं खुशी, हिमानी व नव्या ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीताया। वॉलीबॉल की चार टीमें बनाई गई जिसमें, कलिंगा ,नालंदा तक्षशिला व वल्लभी हाउस ने हिस्सा लिया।

कलिंगा हाउस 56 रनों से विजेता रहा

वल्लभी ने फाइनल में पहुंचकर जमकर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान आशीष व अन्य खिलाड़ी साहिल, तुषार, हिमांशु व सावन ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने हाउस को जीत हासिल करवाई। वल्लभी हाउस सभी हाउस में विजेता हाउस रहा। क्रिकेट के मैच में 2 टीमें कलिंगा व नालंदा मैदान में उतरी। जिसमें कलिंगा हाउस 56 रनों से विजेता रहा। कलिंगा हाउस मे कप्तान जतिन उपकप्तान गौरव व अन्य खिलाड़ियों में कोहिनूर और सोहेल ने टीम को जीत हासिल कराने में अपना योगदान दिया। जीतने वाली टीम का स्कूल प्रबंधक सोहन सिंह ने हौसला बढ़ाया तो प्रधानाचार्य नीरज शर्मा ने बच्चों को बधाई दी और भविष्य में इसी तरह से खेलों में रुचि लेने के लिए सभी बच्चों को प्रेरित किया। सुरेश के डीपी, बलिंदर पीटीआई  और क्रिकेट कोच योगेश मलिक के सहयोग से सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।