Sporting Event in Piet : पाइट में खेल मुकाबले, बीसीए टीम ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता

0
174
Panipat News/Sporting Event in Piet
Panipat News/Sporting Event in Piet
Aaj Samaj (आज समाज), Sporting Event in Piet, पानीपत :  पाइट कॉलेज में अंतर विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल ने किया। प्रतियोगिता में अलग-अलग विभागों की आठ टीमों ने भाग लिया। बीसीए विभाग की टीम प्रथम एवं फार्मेसी विभाग की टीम द्वितीय रही। कॉलेज के सचिव सुरेश तायल व वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने विजेता टीम को 3100 एवं उपविजेता को 2100 का नकद पुरस्‍कार दिया। इस अवसर पर डीन डॉ.जेएस सैनी, डीन स्‍टूडेंट वेलफेयर डॉ. बीबी शर्मा, फार्मेसी विभाग से प्रिंसिपल डॉ.दीपक भागवत, खेल अधिकारी डॉ.बजरंग राणा मौजूद रहे। डॉ.बजरंग ने बताया कि दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चतुर्थ वर्ष की टीम विजेता रही। किक बॉक्सिंग में बीबीए विभाग के छात्र अभिषेक ने प्रदेशस्‍तर पर प्रथम स्‍थान हासिल किया है।