Panipat News शहीद कैप्टन अतुल सोमरा की याद में भाषण प्रतियोगिता आयोजित 

0
163
पानीपत। पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनएफएल ने शहीद कैप्टन अतुल सोमरा की याद में अंग्रेजी व हिंदी भाषण प्रतियोगिता की मेजबानी की। प्रतियोगिता में पानीपत के 17 स्कूलों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रोटेरियन आर.एस. सोमरा थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्वेता गोयल, हरिओम तायल, सुरेश  तायल, शुभम तायल, ज्योति तायल, रोटेरियन लोकेश मिगलानी, रोटेरियन अमित सोमरा, रोटेरियन विवेक गर्ग, रोटेरियन एस के ओबेरॉय, रोटेरियन धीरज मलिक तथा रोटेरियन नारंग उपस्थित रहे। डॉ अखिलेश मिश्रा, डॉ रोहित गर्ग, डॉ निशा दहिया डॉ मनीष वहां पर निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में बाल विकास मॉडल टाउन स्कूल की छात्रा विभूति जानना ने प्रथम स्थान ग्रहण किया। पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनएफएल की विभूति सेठी  ने द्वितीय स्थान ग्रहण किया तथा मॉडल संस्कृति स्कूल जीटी रोड की नैंसी ने तृतीय स्थान ग्रहण किया। हिंदी प्रतियोगिता में दून पब्लिक स्कूल की नैंसी चहल ने प्रथम स्थान पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनएफएल की आर्शी जुनेजा ने द्वितीय स्थान तथा  PIETसंस्कृति स्कूल हुड्डा की इश्मीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया। रनिंग ट्रॉफी का विजेता पाइट एनएफएल स्कूल रहा।