आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। आईबी कॉलेज में एमए फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता अंग्रेजी विभाग की प्रो. सविता खारी द्वारा करवाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने कहा कि छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर तथा बिना हार-जीत की भावना के पूर्ण उत्साह से हिस्सा लेना चाहिए, ताकि छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हो सके। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन करवाकर आप लोगों की सृजनात्मक शक्ति का विकास करना है, जिसके लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाएं जाते हैं।

विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह एवं जोश के साथ हिस्सा लिया

इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह एवं जोश के साथ हिस्सा लिया। छात्रों ने इस प्रतियोगिता में अपनी भाषण कला से सबके मन को मोह लिया तथा अपनी सुंदर और रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में हिमांशी प्रथम, आकृती द्वितीय, एवं नेहा और ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रो. रेखा नैन, प्रो. मंजू मलिक व प्रो. सोनल डोगरा ने निर्णायक मंडल के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम दहिया ने प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि बौद्धिक एवं सृजनात्मक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें : केन्द्र के सहयोग से प्रदेश के सभी खंडो में खोले जाएगे 238 पीएमश्री स्कूल : शिक्षा मंत्री कवरपाल

ये भी पढ़ें : जंगम जोगी परंपरा को जिंदा रख रहे युवा कलाकार

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें :  जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

Connect With Us: Twitter Facebook