देशबंधु राजकीय महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 

0
198
Panipat News/Speech competition organized in Deshbandhu Government College
Panipat News/Speech competition organized in Deshbandhu Government College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देशबंधु राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. भीम राव अम्बेडकर जन्मदिन के उपलक्ष्य में इतिहास विभाग, समाजशास्त्र  विभाग, एनएसएस यूनिट व विशेष दिवस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. अम्बेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष व राष्ट्र निर्माण में दोनों के योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रिंसिपल  संजू अबरोल ने की व कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रो. दलजीत कुमार, इतिहास विभाग और मिस्टर तकदीर सिंह समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ सोनिया दहिया, डॉ कुसुम व डॉ ज्योति शर्मा शामिल रही। इस प्रतियोगिता में 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने डॉ अम्बेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले के शिक्षा सम्बंधित विचारों पर बल दिया।

भाषण प्रतियोगिता में हरनाम सिंह प्रथम

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमए प्रथम वर्ष इतिहास से हरनाम सिंह, दूसरे स्थान पर एमए प्रथम वर्ष इतिहास से गुरुदेव व बीए प्रथम वर्ष से रिंकल तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान डॉ रितु नेहरा, डॉ सरोज चौहान, डॉ स्नेहलता, डॉ. श्रीराम शर्मा, डॉ.दीप्ति गाबा प्रभारी एन. एन. एस, डॉ दलबीर देसवाल, डॉ. शिवम धवन,अनिल माली सहित  महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।