आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। रविवार को सावन की कामिका एकादशी के मौके पर पूर्व यान घाटी पचरंगा बाजार स्वयंभू हनुमान मंदिर में पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य) के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दूसरे दिन शिव भक्तों द्वारा महा रुद्राभिषेक  किया गया। पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य)  ने बताया कि महा रुद्राभिषेक करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना व महारुद्राभिषेक के आयोजन मंदिर में जारी है।

पूजा व अभिषेक पूरे सावन माह भर जारी रहेगा

यह धार्मिक अनुष्ठान पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य)  के सान्निाध्य में शहर के कई श्रद्धालुओं के साथ जनकल्याण के लिए किया जा रहा है। जिसमें भगवान शिव के नित्य पार्थिवेश्वर स्वरूप की अनुष्ठानात्मक षोषडोपचार विधि से पूजा व अभिषेक पूरे सावन माह भर जारी रहेगा। भगवान शिव का प्रतिदिन पंचामृत जिसमें दूध, दही, शहद, शक्कर सहित फलों के रस व दिव्य औषधियों से अभिषेक होता है। सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसमूह ओम नमः शिवाय व हर हर महादेव के उच्च स्वर में जयघोष करते हुए सम्मिलित हो रहे हैं।

 

Panipat News/Special worship of Lord Shiva and Maharudrabhishek is going on in the temple: Pandit Dev Narayan Upadhyay

इस विधि से करें पूजा

पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य)  ने बताया कि श्रृंगी में सबसे पहले गंगाजल डालें और अभिषेक शुरू करें फिर उसी से गन्ने का रस, शहद, दही, दूध अर्थात पंचामृत समेत जितने भी तरल पदार्थ हैं, उनसे शिवलिंग का अभिषेक करें। ध्यान रखें कि भगवान शिव का अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र, शिव तांडव स्तोत्र, ओम नम: शिवाय या फिर रुद्रामंत्र का जप करते रहें। इसके बाद शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं और फिर पान का पत्ता, बेलपत्र, सुपारी आदि सभी चीजें शिवजी को अर्पित करें। इसके बाद भगवान शिव के भोग के लिए जो व्यंजन बनाकर रखें हैं, उनको भी शिवलिंग पर अर्पित कर दें।

भगवान शिव के मंत्र का 108 बार जप करें

इसके बाद भगवान शिव के मंत्र का 108 बार जप करें और फिर पूरे परिवार के साथ शिवलिंग की आरती उतारें। अभिषेक के जल को एकत्रित करके पूरे घर में छिड़काव करें और फिर सभी को पीने के लिए दे दें। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी रोग दूर हो जाते हैं। रुद्राभिषेक की पूरी प्रकिया में शिव मंत्रों का जप करते रहें। इस मौके पर पवन गर्ग, सुभाष चौहान,  वन्दना,  गौरव पंवार, नीलम पंवार, बृजनंदन मिश्रा, पंडित राजकुमार पाठक, दीपक मंगला प्रधान उर्फ दीपू , राज मणि त्रिपाठी, प्रेम मिश्रा, पाली राम, प्रवेश पवार, गोविंद लाल, श्रेया आदि मौजूद रहे।