Panipat News : हरियाणा के गांधी बाबू मूलचंद जैन जी की 110 वीं जयंती पर हुआ विशेष कार्यक्रम

0
99
Special program organized on the 110th birth anniversary of Gandhi Babu Moolchand Jain of Haryana

(Panipat News) पानीपत। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में हरियाणा के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्रभक्त बाबू मूलचंद जैन जी के 110 में जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति से वाइस चेयरमैन सी.ए .कमल किशोर, मैनेजर अरुण आर्य, संजीवनी स्किल डेवलपमेंट के सदस्य और विद्यार्थी, राम निवास गुप्ता, अतुल जैन, सुशील जैन, विजय गुप्ता, अशोक जैन इत्यादि उपस्थित रहे। सुभाष चंद्र भारद्वाज(डी,ई,ई,ओ पानीपत) आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

स्वतंत्रता सेनानी एमपी जैन की धर्मपत्नी शांता जैन ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और अधिक गरिमा युक्त कर दिया। गणमान्य अतिथियों ने विद्यालय की एस्ट्रोनॉमी लैब में विजिट करके छात्राओं से बात की।स्वागत गीत की मधुर ध्वनि पूरे सभागार में गूंज उठी। योगा की शानदार प्रस्तुति ने सभी के हृदय में जोश भर दिया। देश भक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा। डॉ स्वतंत्र जैन ने अपने संबोधन वक्तव्य में पिता मूलचंद जैन के जीवन और राष्ट्र सहयोग के बारे में जानकारी दी और कहा कि पिताजी को हरियाणा के गांधी के नाम से जाना जाता है। डॉ शांता जैन ने बाबू मूलचंद जैन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा जी ने कहा कि बाबू मूलचंद जैन का जीवन सदैव राष्ट्र को समर्पित रहा। अतिथियों ने मिलकर पौधारोपण करके प्रकृति को सहेजने और हरा भरा रखने का संकल्प लिया।