Special premiere show of Safe House 2 : “सेफ हाउस 2” के प्रीमियर शो पर हरियाणा में पहली बार खाप प्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित कर दिखाया गया पहला शो : डॉ नवीन नैन भालसी

0
274
Panipat News-Special premiere show of Safe House 2
Panipat News-Special premiere show of Safe House 2

Aaj Samaj (आज समाज),Special premiere show of Safe House 2, पानीपत : गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि हरियाणा में पहली बार सभी खापों के प्रतिनिधियों को निमंत्रण देकर खापों के संगठन को मजबूती देने के लिए हरियाणवी सुपर स्टार भाई बिन्दर दनोदा व डायरेक्टर रमेश चहल और स्टेज द्वारा निर्मित सेफ हाउस 2 का स्पेशल प्रीमियर शो दिखाया गया। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि यहाँ पर उपस्थित सभी खाप प्रतिनिधियों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके बाद सभी ने “सेफ हाऊस 2” का शो बड़े इंटरेस्ट से देखा व शो के बाद हर पहलू पर विचार विमर्श किया व प्रत्येक पात्र की एक्टिंग की प्रशंसा की।

 

खापों को संगठित व समाज के ताने-बाने को मजबूती देने के लिए सेफ हाउस 2 बनाई

इस दौरान हरियाणवी सुपर स्टार बिन्दर दनोदा ने बताया कि पहले समय में हरियाणा के कल्चर में लोग थाने व तहसील में न जाकर पंचायतों में हर फ़ैसलों का निपटारा कर लेते थे परन्तु कही न कही बदलते दौर में खाप पंचायत की कदर घटने लगी है, इन्हीं खापों को संगठित व समाज के ताने-बाने को मजबूती देने के लिए सेफ हाउस 2 बनाई है। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने पूरे हरियाणा प्रदेश व सभी देश वासियों से खापों को मजबूत व संगठित करने व सेफ हाऊस 2 देखने का आह्वान किया है।

ये रहे मौजूद 

इस दौरान खाप प्रतिनिधियों में टेकराम कडेला, कडेला खाप से ओमप्रकाश, रूहल खाप के प्रधान जय भगवान, खटकड़ खाप के प्रधान हरकेश, नफे सिंह रोढी खाप से, चौधरी प्रेम सिंह भालसी इनेलो प्रधान महासचिव, हरियाणवी सुपर स्टार केडी, खासा वाला चाहर, अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रतिनिधि डॉ नवीन नैन भालसी, राजू पंजाबी, रामेहर मेहला, बिन्दर दनौदा व पूरी फैमिली, बिजनेसमैन विजयपाल नैन, अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर विपनेश चौधरी, अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर पवन जाखड़ आदि उपस्थित रहे।