आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि साइबर ठग लोगों के पैसे चोरी करने के लिए प्रतिदिन नए-नए तरिकों का प्रयोग कर रहे है। साइबर ठगों से बचने के लिए जरूरी है कि आमजन को धोखाधड़ी के तरिकों बारे जागरूक होना होगा। किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना बैंक खाता नंबर, आईडी, पार्सवड, पिन आदी न बताएं। एटीएम व पोस मशीन में ट्रांजेक्शन करते समय विशेष रूप से सावधानी बरते।

उन्हीं एटीएम मशीनों का निशाना बनाते है जिनमें गार्ड या कैमरे नहीं लगे होते

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि साइबर ठग आजकल आम नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने का एक और नया तरीका इस्तेमाल कर रहे है। जिसमें वे स्किमिंग मशीन को एटीएम और पोस मशीन पर लगाते है। स्किमिंग आपके डेबिट कार्ड की जानकारी की चोरी है। इसमे एक छोटे से डिवाइस का प्रयोग होता है। जैसे ही कार्ड को मशीन में स्वाइप किया जाता है, स्किमर डिवाइस कार्ड की मैग्नेटिक पट्टी पर स्टोर जानकारी को कैप्चर कर लेता है। जिसके बाद वे एटीएम और पोस मशीन के बटनों से उपयोगकर्ता के उंगलियों की हीट, डिटेक्टीव कैमरे का प्रयोग कर थर्मल ध्वनियां बनाते है और पासवर्ड और पिन का पता लगा लेते है। इसके बाद एटीएम कार्ड के डाटा से एटीएम कार्ड का क्लोन बनाते है और पासवर्ड डालकर एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते है। साइबर अपराधी ज्यादातर उन्हीं एटीएम मशीनों का निशाना बनाते है जिनमें गार्ड या कैमरे नहीं लगे होते है।

सावधानियां :

1. एटीएम या पोस मशीन का प्रयोग करने के बाद मशीन में अलग-अलग नंबरों को दबाए जिससे आपके पिन या पासवर्ड की थर्मल ध्वनियाँ सही से नही बन पाएगी और आपका पैसा सुरक्षित रहेगा।
2. स्किमर का पता लगाना आसान है। एटीएम या पोस मशीन का प्रयोग करने के पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर ले। मशीन पर कार्ड रिडर वाला सेक्शन सामान्य से ज्यादा उभरा लग सकता है। ऐसा उसके साथ छेड़छाड़ के कारण होता है।
3. एटीएम मशीन में अपना पिन छुपाकर टाईप करें।
4. जिस एटीएम मशीन पर सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरा ना लगा हो उस मशीन का प्रयोग करने से बचे।
5. एटीएम मशीन का प्रयोग करते समय ध्यान रखे की एटीएम मशीन बूथ के अंदर कोई अंजान व्यक्ति न हो। अगर अंजान व्यक्ति हो तो उसे तुरंत बाहर जाने के लिए कहे और उसके बाहर जाने के बाद ही ट्रांजेक्शन करें।
6. बैंक ट्रांजेक्शन की तुरंत जानकारी के लिए एसएमएस अपडेट की सुविधा का इस्तेमाल करें।
अगर आपके साथ धोखाधड़ी होती है इसकी सूचना तुरंत अपने बैंक साइबर क्राइम टोल फ्री क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 या भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से जिसका URL- https://cybercrime.gov.in है पर शिकायत करें। नजदीकी थाने में साइबर हेल्प डेस्क या साइबर क्राइम थाना पर भी शिकायत कर सकते हैं।