श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के अयोजन की तैयारियों हेतु विशेष बैठक

0
236
Panipat News/Special meeting for preparations for organizing Shri Hanuman Janmotsav program
Panipat News/Special meeting for preparations for organizing Shri Hanuman Janmotsav program

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य मे हर्षोल्लास से श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के अयोजन की तैयारियों हेतु विशेष बैठक 25 फरवरी शनिवार दोपहर बाद 3 बजे श्री रघुनाथ धाम मन्दिर सैक्टर 25 हुड्डा मे नगर की सभी राजनीतिक, प्रशासनिक, धार्मिक, सामाजिक एवं व्यवसायिक संस्थाओं की गरिमामयी उपस्थिति ओर सहभागिता से आपसी विचार-विमर्श एवं सर्वसम्मत निर्णय कर महाराज ज्ञानानंद द्वारा मार्गदर्शन, ध्वजारोहण, शंखनाद ओर ढोल नगाड़ो के साथ महाउत्सव का आगाज होगा।

 

महाप्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगी शोभायात्रा

श्री हनुमान स्वरुपों, मनमोहक झांकियों व भजन मण्डलियों के साथ नगर कीर्तन करते हुए विशाल भव्य शोभायात्रा आगामी 6 अप्रैल वीरवार दोपहर बाद 3 बजे मन्दिर भीम गोड्डा सनोली रोड से चलकर सेठी चौंक, अमरभवन चौंक, पचरंगा बाजार, इन्सार बाजार, सलारगंज गेट से होती हुई प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी मंदिर मे पहुंचकर दिव्य भजन संध्या कार्यक्रम मे मेला-उत्सव का आनन्द लेते हुए महाप्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगी।

 

 

 

ये भी पढ़ें :  Earthquake: तजाकिस्तान के एक दिन बाद इंडोनेशिया में 6.2 की तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: TwitterFacebook