पानीपत। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया के दिशा निर्देश पर 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर स्वीप गतिविधियों लगातार चलाई जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को समालखा उपमंडल के पाइट में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एक कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप में 150 विद्यार्थियों ने वोट बनवाने को लेकर भरे फार्म

कैंप में 150 युवाओं की वोट के संदर्भ में फॉर्म भरे गए। स्वीप कार्यक्रम के तहत 900 बच्चों को वोट के प्रेरित भी किया गया। उपायुक्त ने बताया कि जिले भर में यह मुहिम धीरे-धीरे रंग ला रही है।वोट के प्रति युवाओं में विशेष उत्साह दिखाई देता है व युवा खुले मन से वोट बनवाने के लिए आगे आ रहे हैं। इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। स्वीप कार्यक्रम के कन्वीनर डॉक्टर हितेश चंद्र शर्मा ने बताया कि क्लास रूम में जाकर युवाओं को वोट के महत्व के बारे में जागरूक किया गया व उन्हें वोट बनवाने के लिए प्रेरित भी किया गया। युवाओं ने खुले दिल से अभियान का स्वागत किया। इस मौके पर संस्थान के राकेश तायल, सुरेश तायल, पीआरओ रवि धवन उपस्थित रहे।