अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्पेशल चेकिंग “नाइट डोमिनेशन” अभियान चलाया
Panipat News/Special checking Night Domination campaign launched with the aim of curbing crimes
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा गत रात्रि को अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्पेशल चेकिंग “नाइट डोमिनेशन” अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा 66 स्थानों पर स्थाई व अस्थाई रूप से नाकाबंदी की गई, साथ ही 52 पेट्रोलिंग पार्टी व 20 पैदल गश्त पार्टी विभिन्न स्थानों पर नाइट डोमिनेशन के दौरान गश्त करती रही।
विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी व चेकिंग की गई
नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस टीम ने दो आरोपियों को चोरी की बाइक सहित, एक आरोपी को अवैध देसी पिस्तौल सहित व नशा सप्लायर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गत रात्रि को 10 से सुबह 4 बजे तक नाइट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस की 65 प्रतिशत फोर्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी व चेकिंग की गई। सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज व थाना/चौकी में तैनात फोर्स अपने-अपने क्षेत्र मे रात्रि गश्त,पैदल गश्त व नाकाबंदी के दौरान मोजूद रही। इस दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 302 सार्वजनिक स्थानों को गहनता से चेक करने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर कुल 1696 वाहनों को चेक किया गया।
Panipat News/Special checking Night Domination campaign launched with the aim of curbing crimes
14 वाहनों के चालान किए, 2 वाहन को जब्त किया
नियमों की उल्लंघना करते पाए जाने पर 14 वाहनों के चालान किए गए वहीँ 2 वाहन को जब्त किया गया। इस दौरान 48 अजनबियों के पर्चा अजनबी भी जारी किए गए। नाइट डोमिनेशन के दौरान प्रभावी रूप से गश्त करते हुए सीआईए वन पुलिस की टीम ने सनौली रोड पर घूप सिंह नगर के पास से आमिर उर्फ मोनू पुत्र मुस्तब निवासी रूपचंद कालोनी सनौली रोड पानीपत को एक अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई। इसी प्रकार एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की टीम ने बस अड्डा पानीपत के पास से हेरोइन सप्लायर आरोपी साजिद पुत्र इस्सा निवासी भूरा कैराना शामली यूपी को गिरफ्तार किया।
Panipat News/Special checking Night Domination campaign launched with the aim of curbing crimes
समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे
वहीँ एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की एक दूसरी टीम ने लाल बत्ती के चौक के पास बलराज पुत्र रामफल निवासी दुर्गा कालोनी समालखा को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना शहर में मुकदमा दर्ज है। इसी प्रकार एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की एक दूसरी टीम ने माडल टाउन में गोल चक्कर के पास सरवर पुत्र जीमल निवासी राणा माजरा को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना बापौली में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को आज न्यायाल में पेश किया, जहाँ से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे।
Panipat News/Special checking Night Domination campaign launched with the aim of curbing crimes