अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्पेशल चेकिंग नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया

0
247
Panipat News/Special checking "Night Domination" campaign launched with the aim of curbing crimes
Panipat News/Special checking "Night Domination" campaign launched with the aim of curbing crimes
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा गत रात्रि को अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्पेशल चेकिंग “नाइट डोमिनेशन” अभियान चलाया गया। नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस द्वारा 62 स्थानों पर स्थाई व अस्थाई रूप से नाकाबंदी की गई, वहीं साथ ही 44 पेट्रोलिंग पार्टी व 18 पैदल गश्त पार्टी विभिन्न स्थानों पर नाइट डोमिनेशन के दौरान गश्त करती रही।

 

Panipat News/Special checking "Night Domination" campaign launched with the aim of curbing crimes
Panipat News/Special checking “Night Domination” campaign launched with the aim of curbing crimes

अवैध देशी शराब की 21 बोतल सहित युवक गिरफ्तार

नाइट डोमिनेशन के दौरान प्रभावी रूप से गश्त करते हुए थाना माडल टाउन पुलिस की टीम ने जाटल रोड फ्लाई ओवर पुल के नीचे एक युवक को अवैध देशी शराब की 21 बोतल सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम ने विकास नगर में एक युवक को सट्टा खाईवाली करते दाव पर लगी 1160 रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया। वही सीआईए-टू पुलिस की टीम ने चौटाला रोड पर अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की टीम ने सनोली रोड बलजीत नगर नाका पर चोरी की एक बाइक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

Panipat News/Special checking "Night Domination" campaign launched with the aim of curbing crimes
Panipat News/Special checking “Night Domination” campaign launched with the aim of curbing crimes

कुल 1795 वाहनों को चेक किया

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गत रात्रि को 10 से सुबह 4 बजे तक नाइट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस की 65 प्रतिशत फोर्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी व चेकिंग की गई। सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज व थाना/चौकी में तैनात फोर्स अपने-अपने क्षेत्र मे रात्रि गश्त, पैदल गश्त व नाकाबंदी के दौरान मोजूद रही। इस दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 305 सार्वजनिक स्थानों को गहनता से चेक करने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर कुल 1795 वाहनों को चेक किया गया।

16 वाहनों के चालान किए गए वही 1 वाहन को जब्त

नियमों की उल्लंघना करते पाए जाने पर 16 वाहनों के चालान किए गए वही 1 वाहन को जब्त किया गया। इस दौरान 52 अजनबियों के पर्चा अजनबी भी जारी किए गए। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन