Special Care of Cattle in The Summer Season: पशुपालक मवेशियों का गर्मी के मौसम में रखे विशेष ध्यान : उपायुक्त

0
260
Panipat News/Special Care of Cattle in The Summer Season: DC
Panipat News/Special Care of Cattle in The Summer Season: DC
  • ऊर्जा आपूर्ति बढ़ाने के लिए पशुओं को प्रतिदिन कुछ मात्रा में सरसों का तेल दे
Aaj Samaj (आज समाज),  Special Care of Cattle in The Summer Season, पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने पशुपालकों को बढ़ती गर्मी से अपने मवेशियों को बचाने के लिए कुछ सावधानियां बरतने के सुझाव दिये हैं ताकि मवेशियों को गर्मी के मौसम में बीमार होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम लगातार बढ़ता जा रहा है। पशुपालक अपने मवेशियों को गर्मी के मौसम से बचा कर रखें। सप्ताह भर में दिन के तापमान की स्थिति 40 डिग्री दर्ज की गई है। इस मौसम में तापमान के आगे और बढऩे की संभावना है। ऐसे में पशुओं को गर्मी से कैसे बचाएं इस बात ध्यान पर ध्यान देने की जरूरत है। ऊर्जा की आपूर्ति बढ़ाने के लिए पशुओं को प्रतिदिन कुछ मात्रा में सरसों का तेल भी दें। उपायुक्त ने बताया कि पशुपालक पशुशाला में गर्मी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करें। ज्यादा देर तक पशुओं को धूप में ना रखें। अगर कोई पशु गर्मी से ज्यादा परेशान है तो तुरंत चिकित्सीय सहायता लें।

पशुओं को प्रोब्लेण्ड पाऊडर देकर भी गर्मी से बचाया जा सकता है

पशुपालन विभाग के एसडीओ अश्विनी मोर ने बताया कि गर्मी के मौसम में पशु चारा खाना कम कर देते हैं। पशु हांफते हैं। ऐसे में उन्हें दिन में कई बार नहलायें व ताजा पानी पिलायें। पशुपालन विभाग के एसडीओ ने बताया कि गर्मी में पानी सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। पशुओं को भरपूर मात्रा में साफ और शीतल जल पिलाएं। धूप में रखा हुआ पानी कदापि ना दें। गर्मी के मौसम में भूसे की मात्रा कम कर दें। पशु को हरा व मुलायम चारा दें। उन्होंने बताया कि गर्मी में पशु की इलेक्ट्रोलाइट्स की आवश्यकता बढ़ जाती है इसलिए पशुओं को प्रोब्लेण्ड पाऊडर देकर भी गर्मी से बचाया जा सकता है। इसे से इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बना रहेगा। इसके अलावा पशुओं को चारा दाना सुबह और शाम को ठंडक के समय ही दें। इस मौसम में कोई भी अनाज जैसे गेहूं, चावल, ज्वार, बाजरा,चोकर, चूरी खली में मात्रा अनुसार सादा नमक मिला दें और साथ में विटामिन मिनरल मिक्सचर मिला लें। इससे मवेशियों को फायदा पहुंचेगा।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  MP Kartikeya Sharma : भारत दुनिया का सबसे युवा देश, युवाओं की समस्या उठाना मेरी प्राथमिकता: कार्तिकेय शर्मा

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

Connect With Us: Twitter Facebook