- ऊर्जा आपूर्ति बढ़ाने के लिए पशुओं को प्रतिदिन कुछ मात्रा में सरसों का तेल दे
पशुओं को प्रोब्लेण्ड पाऊडर देकर भी गर्मी से बचाया जा सकता है
पशुपालन विभाग के एसडीओ अश्विनी मोर ने बताया कि गर्मी के मौसम में पशु चारा खाना कम कर देते हैं। पशु हांफते हैं। ऐसे में उन्हें दिन में कई बार नहलायें व ताजा पानी पिलायें। पशुपालन विभाग के एसडीओ ने बताया कि गर्मी में पानी सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। पशुओं को भरपूर मात्रा में साफ और शीतल जल पिलाएं। धूप में रखा हुआ पानी कदापि ना दें। गर्मी के मौसम में भूसे की मात्रा कम कर दें। पशु को हरा व मुलायम चारा दें। उन्होंने बताया कि गर्मी में पशु की इलेक्ट्रोलाइट्स की आवश्यकता बढ़ जाती है इसलिए पशुओं को प्रोब्लेण्ड पाऊडर देकर भी गर्मी से बचाया जा सकता है। इसे से इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बना रहेगा। इसके अलावा पशुओं को चारा दाना सुबह और शाम को ठंडक के समय ही दें। इस मौसम में कोई भी अनाज जैसे गेहूं, चावल, ज्वार, बाजरा,चोकर, चूरी खली में मात्रा अनुसार सादा नमक मिला दें और साथ में विटामिन मिनरल मिक्सचर मिला लें। इससे मवेशियों को फायदा पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma : भारत दुनिया का सबसे युवा देश, युवाओं की समस्या उठाना मेरी प्राथमिकता: कार्तिकेय शर्मा
यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम