बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों के खिलाफ पानीपत पुलिस का विशेष अभियान

0
151
Panipat News/Special campaign to curb bullet bike drivers who burst firecrackers
Panipat News/Special campaign to curb bullet bike drivers who burst firecrackers
  • एक माह में 403 बाइकों को किया इंपाउंड
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। यातायात उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन (आईपीएस) के निर्देशानुसार यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने और पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइक चालकों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है। सार्वजनिक व भीड़ भाड़ वाले मार्गों में बुलेट बाइक के पटाखे के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए उल्लंघना करते पाए जाने पर बाइक को इंपाउंड किया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत चैकिंग के दौरान नियामों की उल्लंघना करते पाए जाने पर गत एक माह के दौरान 403 बुलेट बाइकों को इंपाउंड किया गया हैं। प्रत्येक बाइक पर 10 हजार से लेकर 65 हजार रुपए तक का जुर्माना किया गया है।

चालक के साथ ही मालिक के खिलाफ भी होगी कानूनी कार्रवाई

उप पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया कि वर्ष 2022 में चैकिंग के दौरान पटाखे फोड़ने वाली पाई गई 1017 बुलेट बाइक को इंपाउंड किया गया था। साथ ही बाइकों पर पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों को चिन्हित कर 50 दुकानदारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। इस प्रकार से उल्लंघना करते पाए जाने पर अब बाइक चालक के साथ ही मालिक के खिलाफ भी सीआरपीसी की धारा 107,151 की निवारक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आवाज से आमजन को काफी दिक्कत होती है

उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया कुछ शरारती किस्म के व्यक्ति हुड़दंग बाजी मचाने के लिए बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई करवा उससे जगह-जगह पटाखें फोड़ने की आवाज निकालते हुए चलते है, जो जिले में शांत माहौल को खराब करने का कार्य करते है। इस प्रकार की आवाज से आमजन को काफी दिक्कत होती है। शहर वासियों की और से इस बारे में शिकायतें भी सुनने के मिल रही थी कि रात के समय इस प्रकार की आवाजे सुनने से उनकी नींद खराब होने के साथ ही कोई वारदात घटीत होनें का अंदेशा भी लगा रहता है।

अभियान निरंतर जारी रहेगा

उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना करवाने के उद्देश्य से यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। बाइकों पर आवारागर्दी करने वाले युवकों पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस और ज्यादा सख्ती से जांच करेंगी। उन्होंने कहा की किसी की बाइक पर इस तरह के साइलेंसर लगे हैं तो उसके चालक उसे स्वयं उतरवा लें। अन्यथा उल्लंघना करते पाए जाने पर चालान करने के साथ ही बाइक को इंपाउंड किया जाएगा। उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने इसके साथ ही शहर वासियों से अपील की है कि अंडर ऐज बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दे।