Aaj Samaj (आज समाज),Special Awareness Campaign Against Drugs,पानीपत :
हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” शुरू किया गया है। जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा निर्देश दिए हुए है। अभियान के तहत पुलिस की टीमों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के क्रार्यक्रम आयोजित कर जिसमें नशीली दवाओ व नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों व दुष्प्रभाव बारे जानकारी देकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
- अभियान के तहत पुलिस टीमों ने एनजीओ के सदस्यों को साथ लेकर क्षेत्र में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया
नशे के खिलाफ इस युद्ध में सच्चाई का साथ दें
इसी कड़ी में थाना माडल टाउन पुलिस की टीम ने सोमवार को एनजीओ को साथ लेकर माडल टाउन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लोगों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ इस युद्ध में आप लोग सच्चाई का साथ दें, अगर किसी के परिवार में कोई नशे का कारोबार करता है या नशे का सेवन करता है तो बगैर किसी संकोच के उसकी सूचना दें ताकि नशे जैसी बुराई को जड़ मूल से समाप्त किया जा सके।
समाज में कई तरह के अपराध तो केवल नशे के कारण होते हैं
उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम ने बताया कि नशा केवल एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद करता है, और उससे भी आगे जाकर यह पूरे समाज को बर्बाद करता है। समाज में कई तरह के अपराध तो केवल नशे के कारण होते हैं। कुछ लोग लूट-मार जैसी वारदातों को केवल इसी लिए अंजाम देते हैं ताकि वे नशीले पदार्थों की अपनी जरूरत पूरी कर सकें। खासकर वे युवा जो बेरोजगार हैं, या जिनकी आमदनी कम है, वे अगर नशे के चंगुल में फंस गए तो उनके पास अपनी यह जरूरत पूरी करने के लिए केवल गलत रास्ते ही हैं।
जागरूकता अभियान में जिला पुलिस का सहयोग करें
पहले वे अपने घर से ही छोटी-मोटी चोरी या हेराफेरी की शुरुआत करते हैं और जब यह आगे नहीं चल पाती तो बाहर झपटमारी या लूट मार का रूप ले लेती है। एक बार नशे के दलदल में फंस जाते हैं तो फिर फंसते ही चले जाते हैं। देश का युवा वर्ग इस दलदल में और अधिक न फंसने पाए, इसके लिए सबसे जरूरी है युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बारे बताना और नशे के खिलाफ जागरूक करना। जिला पुलिस की टीमों ने आह्वान किया कि सामाजिक संस्थाएं, युवा क्लब व गठित कमेटियां “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” जागरूकता अभियान में जिला पुलिस का सहयोग करें। ताकि युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखा जा सके।