पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों को पकड़ने व अपराध पर अंकुश लगाने में सीआईए की अहम भूमिका होती है। सीआईए क्षेत्र में एक्टिव रहेगी तो अपराधी वारदात को अंजाम देना तो दूर ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। इसलिए सभी जिम्मेदारी व ईमानदारी से कार्य करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास करें। वारदातों को सुलझाने के लिए अपने सभी सोर्स ओर अधिक सक्रिय करें। कोई भी गंभीर अपराध होने की सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। फरार वांछित व अति वांछित अपराधियों का काबू करें। शराब व अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए। अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए सीआईए प्रभारियों को निर्देश दिए की गैंगस्टर व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर और अधिक सक्रिय रूप से नजर रखें। जरूरत पड़ने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिले में अपराध व अपराधियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। पानीपत पुलिस द्वारा विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन अपराधियों की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। आमजन भी इसमें पुलिस का सहयोग करें।