SP Ajit Singh Shekhawat Took Big Action : दो पक्षों के झगड़े का समझौता कराने संबंधी मामले में एसएचओ सहित चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

0
228
Aaj Samaj (आज समाज),SP Ajit Singh Shekhawat Took Big Action,पानीपत : जिले के इसराना थाना के एसएचओ समेत 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामला, थाने में दो पक्षों के झगड़े का समझौता करवाने गए सरपंच पति से मारपीट का है। इस मामले में पंचायत, सरपंच एसोसिएशन, किसान संगठनों की संयुक्त कमेटी ने शुक्रवार को पुलिस को कार्रवाई करने का 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद रविवार को फिर से पंचायत हुई। पंचायत ने आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग रखी। मौके पर डीएसपी कृष्ण कुमार पहुंचे और कहा कि उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला है, जल्द कोई कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एसपी अजीत सिंह शेखावत ने डीएसपी को कहा कि एसएचओ समेत पूरा थाना लाइन हाजिर किया जा सकता है। मगर, इस कार्रवाई के आश्वसन पर पंचायत पहले सहमत नहीं थी। मगर, बाद में पीड़ित सरपंच पति ने इस पर सहमति जताई। जिसके बाद पंचायत खत्म हुई।

इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने मामले में बड़ा एक्शन लिया है। कड़ी कार्रवाई करते हुए एसएचओ इंस्पेक्टर बलराज, एएसआई रोहतास, एएसआई अमृतलाल और सतीश को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया है। साथ ही आगामी जांच के आदेश भी दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इसी साल जनवरी में गृहमंत्री अनिल विज ने भी एसएचओ बलराज पर निजी एंबुलेंस चालकों से अवैध वसूली करने के आरोपों के चलते बड़ी कार्रवाई की थी। शिकायत पर गृहमंत्री ने तत्काल प्रभाव से एसएचओ को सस्पेंड कर दिया था। उस वक्त बलराज सिटी थाना के प्रभारी थे। इसके कुछ समय तक वे लाइन में रहे। जहां से बहाल होने के बाद इसराना थाना में लगाए गए थे। अब इसराना थाना से फिर लाइनहाजिर किया गया है।