Panipat SP Ajit Singh Shekhawat : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने थाना समालखा, बापौली व सनौली का किया औपचारिक निरीक्षण

0
493
Panipat News/SP Ajit Singh Shekhawat conducted a formal inspection of Police Station Samalkha-Bapauli and Sanauli
Panipat News/SP Ajit Singh Shekhawat conducted a formal inspection of Police Station Samalkha-Bapauli and Sanauli
  • जोन के पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों के साथ क्राईम मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

 

Aaj Samaj, (आज समाज),Panipat SP Ajit Singh Shekhawat, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मंगलवार को थाना समालखा, थाना बापौली व थाना सनौली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकार्ड की फाइलों का गहनता से अवलोकन करने के साथ ही कार्य करने में जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, पूरी कार्य प्रणाली का जायजा लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान थाने की बैरिक, मैस व मालखाना से लेकर थाने के प्रत्येक कमरे की साफ सफाई का भी जायजा लिया।

 

 

Panipat News/SP Ajit Singh Shekhawat conducted a formal inspection of Police Station Samalkha-Bapauli and Sanauli
Panipat News/SP Ajit Singh Shekhawat conducted a formal inspection of Police Station Samalkha-Bapauli and Sanauli

आवश्यक दिशा निर्देश दिए

उन्होंने निरीक्षण उपरांत क्राईम कंट्रोल के संबंध में जोन के पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्जों व तैनात पुलिसकर्मियों के थाना में क्राईम मिटींग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश, थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील, थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अतर सिंह, थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह, एसपी रिडर एएसआई सुभाष, समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बंसीलाल, हथवाला चौकी इंचार्ज एएसआई धर्मपाल, हलदाना चौकी इंचार्ज एएसआई राणा प्रताप व थाना में तैनात सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

 

 

Panipat News/SP Ajit Singh Shekhawat conducted a formal inspection of Police Station Samalkha-Bapauli and Sanauli
Panipat News/SP Ajit Singh Shekhawat conducted a formal inspection of Police Station Samalkha-Bapauli and Sanauli

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाए

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मिटींग में सर्वप्रथम कानून एंव व्यवस्था व दर्ज मूकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा लेकर पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि महिला विरूध अपराध, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाए। लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश करें। मादक पदार्थ तस्करी में फरार चल रहे आरोपियों के अतिरिक्त पीओ, बेल जम्पर अपराधियों की संम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया को अमल में लाए।

 

 

Panipat News/SP Ajit Singh Shekhawat conducted a formal inspection of Police Station Samalkha-Bapauli and Sanauli
Panipat News/SP Ajit Singh Shekhawat conducted a formal inspection of Police Station Samalkha-Bapauli and Sanauli

मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने निर्देश दिए की थाना चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर तय समय के दौरान उचित कार्रवाई करे। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। दर्ज किसी भी मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय समय सीमा में जांच पूरी कर उसका न्यायालय में चालान पेश करें। क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गश्त कर शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाही अमल में लाए। अपराधिक प्रकार की घटना घटीत होनें की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुचें। निरंतर गश्त कर संद्विगध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें एवं पीओ, बेल जम्पर अपराधियों को काबु करे। थाना में सफाई का भी विशेष ध्यान रखें व रिकार्ड को पूरी तरतीब से संभाल कर रखे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सर्वप्रथम थाना समालखा उसके बाद थाना बापौली व थाना सनौली का निरीक्षण किया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Senior Citizen Act: सरकार ने बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया है सीनियर सिटीजन एक्ट

यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Connect With  Us: TwitterFacebook