गन्ने के साथ सह फसलों को बोने पर मिलेगा 3600 रुपए का प्रोत्साहन

0
273
Panipat News/Sowing co-crops with sugarcane will get an incentive of Rs 3600
Panipat News/Sowing co-crops with sugarcane will get an incentive of Rs 3600
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के गन्ना प्रौद्योगिकी मशीन के तहत वर्ष 2022-23 के गन्ने की विभिन्न किस्मों को सह फसलों के साथ चौड़े खूड में लेने पर पत्ता अवशेष, मल्चिंग, बीज नर्सरी पर प्रदर्शन प्लांट लगाने हेतु किसानों को अनुदान राशि की सहायता उपलबध करवाई जाएगी। सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ. जोगिन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विधि में चार फिट की दूरी पर खूडो में गन्ना और बैड पर सरसों, गोभी, धनिया, मटर, चना इत्यादि सह फसलों के बोने पर 3600 रूपये प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाने का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए किसान 31 अक्तूबर तक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इच्छुक किसान अपने कृषि विकास अधिकारी से भी सम्पर्क कर सकते हैं।