देहरादून के लिए सोनीपत से निकला फौजी संदिग्ध परिस्थितियों में पानीपत से लापता

0
307
Panipat News/soldier left from Sonipat for Dehradun missing from Panipat under suspicious circumstances
Panipat News/soldier left from Sonipat for Dehradun missing from Panipat under suspicious circumstances
आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। पानीपत जिले में सोनीपत का रहने वाला फौजी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। बताया जा रहा है कि फौजी शुक्रवार को देहरादून जाने के लिए सोनीपत से पानीपत आया था। यहां से बस में बैठकर देहरादून के लिए निकला था। इसके बाद परिजनों से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके फौजी की तलाश शुरू कर दी। लापता फौजी के पिता ने बताया कि वह गांव सरगथल तहसील खानपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है। वह दो बच्चों का पिता है। बड़ा लड़का विक्रम फौज में है, जिसकी फिलहाल देहरादून में पोस्टिंग है। विक्रम 10 दिन की छुट्टी पर घर आया था। 1 जुलाई की सुबह वह देहरादून के लिए निकला था। उसने अपनी बहन भावना को मैसेज किया कि वह पानीपत से देहरादून के लिए बस से निकल गया है इसके बाद परिजन उसे कॉल करने लगे तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद से परिजनों से उसका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन