आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रविवार को द हेरिटेज कान्वेंट स्कूल, बरसत रोड पानीपत में हुसा अध्यक्ष विजेन्द्र मान की अध्यक्षता में हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ की एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें आरटीई एवं 134 ए की राशि और फीस एवं फंड हेतु नियम 158 और मौजूदा जिला इकाई का कार्यकाल पूरा होने पर हुसा की नई जिला इकाई चयन आदि विषयों पर चर्चा की गई।
सभी ने भविष्य में इनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की
सभी विषयों पर चर्चा के बाद जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को राज्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष और सोहन सिंह को जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया और सभी ने नए उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया और सभी ने भविष्य में इनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की। इस अवसर पर अजमेर उपाध्यक्ष हुसा, धर्म प्रकाश सचिव, हुसा, जवाहर लाल शर्मा, नरेश, रामपाल, जितेंद्र, देवेंद्र, संदीप, विक्रम गांधी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : US Airstrike In Somalia: सोमालिया में अमेरिकी एयरस्ट्राइक में अल शबाब के 30 लड़ाके ढेर
ये भी पढ़ें : Kerala High Court: किसी महिला या लड़की को उसकी सहमति के बिना छूना गलत