आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गत रात्रि रेलवे स्टेशन जीआरपी से मात्र 10 मीटर की दूरी पर समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन का मोबाइल अज्ञात युवकों ने छीन लिया। प्रवीण जैन के अनुसार 30 दिसंबर रात के 9:40 बजे पर वह अपने घर के पास पुलिस स्टेशन के सामने साइकिल स्टैंड के कोने पर माल गोदाम पर ही टहल रहे थे और फोन पर बात कर रहे थे। तभी अचानक पीछे से बाइक सवार तीन अज्ञात युवक मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद जैन ने युवकों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गए। जैन ने मोबाइल छीन जाने के बाद शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई।

जैन की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू

पास में साइकिल स्टैंड वालों से जैन ने बाइक के लिए मदद मांगी, लेकिन उन्होंने बाइक देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि हमारे पास किसी बाइक की चाबी नहीं है। जैन का कहना है कि अगर समय रहते उन्हें बाइक मिल जाती तो बाइक सवार बदमाशों को पकड़ा जा सकता था। इसके बाद जैन ने 112 पुलिस टीम को फोन किया। पुलिस मौके पर आई और रेलवे स्टेशन जीआरपी इस पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को लेकर जैन की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइक सवार युवक जीटी रोड पर न जाकर अग्रवाल मंडी के पीछे की गलियों से होकर गांधी कॉलोनी में घुसे और इसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और यह घटना आज ही नहीं हुई पहले भी कई बार हो चुकी है।

गश्त बढ़ानी चाहिए और आसपास में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए

अब से करीब 15 दिन पहले ऐसे ही बाइक पर तीन युवक कल की तरह स्प्लेंडर पर सवार थे पहले भी मोबाइल छीनकर भागे थे। उनको कुछ  कॉलोनी के युवकों ने पकड़ लिया था और मोबाइल ले लिया था। आशंका है कि तीनों युवक वही है। जैन ने मांग की है कि पुलिस को इन इलाकों में गश्त बढ़ानी चाहिए और आसपास में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। जैन ने बदमाशों से अपील की है कि अग्रवाल मंडी के पीछे हाउस नंबर 27 में समाज सेवा संगठन का ऑफिस है वहां पर आकर उनका मोबाइल रख जाएं, तो हम उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। क्योंकि इस मोबाइल में समाज सेवा से संबंधित बहुत सारा डाटा है, कॉन्टैक्ट्स हैं, जिससे जरूरतमंदों को फायदा होता है।