Social worker Joginder Swami : समाज सेवी जोगिंदर स्वामी को निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिया किया सम्मानित

0
188
Panipat News-Social worker Joginder Swami
Panipat News-Social worker Joginder Swami
Aaj Samaj (आज समाज),Social worker Joginder Swami,पानीपत: जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा 14 जून 23 को विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित शिविर में उपायुक्त वीरेंद्र दहिया आईएएस द्वारा जन आवाज सोसायटी के प्रधान व समाज सेवी जोगिंदर स्वामी को निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करने और रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने संबंधी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही गौरव रामकरण सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी पानीपत और कवलजीत सिंह ने भी जोगिंदर स्वामी की सेवाओं की सराहना की। जोगिंदर स्वामी ने इस सम्मान के लिए उपायुक्त वीरेंद्र दहिया, गौरव रामकरण सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी पानीपत और कवलजीत सिंह का धन्यवाद किया।