समाजसेवी हरपाल ढांडा ने देशराज कालोनी में किया नए ट्यूबवैल का उद्घाटन

0
365
Panipat News/Social worker Harpal Dhanda inaugurated new tube well in Deshraj Colony
Panipat News/Social worker Harpal Dhanda inaugurated new tube well in Deshraj Colony
आज समाज डिजिटल,

पानीपत। पानीपत के वार्ड नंबर पांच की देशराज कॉलोनी में रविवार को ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरपाल ढांडा ने लगाये गए नए ट्यूबवैल का उदघाटन किया। कालोनी में पहुंचने पर समाजसेवी हरपाल ढांडा का पार्षद अनिल बजाज व कॉलोनी वासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। हरपाल ढांडा ने कहा कि देशराज कॉलोनी में पिछले काफी समय से पीने के पानी की किल्लत हो रही थी। गर्मी के मौसम में तो पानी की लागत बढ़ने से और ज्यादा परेशानी होती थी।

 

 

Panipat News/Social worker Harpal Dhanda inaugurated new tube well in Deshraj Colony
Panipat News/Social worker Harpal Dhanda inaugurated new tube well in Deshraj Colony

कालोनी वासियों की मांग को नया ट्यूबवैल लगवा कर पूरा कर दिया

पार्षद एवं स्थानीय वासियों ने देशराज कालोनी में एक नया ट्यूबवैल लगवाने की मांग विधायक महीपाल ढांडा से की थी और कालोनी वासियों की उस मांग को नया ट्यूबवैल लगवा कर पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कालोनी वासियों को अब पीने का स्वच्छ पेयजल मिलेगा। इस अवसर पर भूषण शर्मा, करण शर्मा, कपिल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, गुरचरण सिंह, अंकित गौतम, आशु मेहता व सौरव आदि मौजूद रहे।