आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भाजपा दक्षिणी शहरी मंडल अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट विजय कांत शर्मा ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ मिलकर मनाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिठाइयां बांटी और उपहार दिए। विजय कांत शर्मा ने बताया कि वह हर साल अपना जन्मदिन इसी तरह से गरीब बच्चों के बीच में मनाते आ रहे हैं और यह प्रेरणा उन्होंने अपने पूज्य पिताजी और माताजी से ली। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी बचपन में उन्हें उनके जन्मदिन के अवसर पर साथ ले जाकर गरीब बच्चों में फल व मिठाइयां बांटते थे और इनका जन्मदिन इसी अंदाज में सभी बच्चों के साथ मनाते थे।

गरीब परिवारों के साथ भी जन्मदिन मनाना चाहिए

यह संस्कार पीढ़ी दर पीढ़ी इनके परिवार में चलते आ रहे हैं। विजय कांत शर्मा ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाओ और इन गरीब परिवारों के साथ भी जन्मदिन मनाना चाहिए, ताकि इन सभी परिवारों के साथ भी सामाजिक समरसता कायम हो सके। इस दौरान विजय कांत शर्मा ने इन परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के बारे में अवगत करवाया, जैसे परिवार पहचान पत्र और बीपीएल कार्ड इत्यादि के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर पंडित पंकज शर्मा, विशाल गोस्वामी, सागर तागड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।