Panipat News समाज सेवा संगठन ने लगाया 32 वां शिवरात्रि भंडारा

0
122
Panipat News Social service organization organized 32nd Shivratri Bhandara
पानीपत। समाज सेवा संगठन की ओर से कावड़ सेवा शिविर के समापन पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर 32 वें भंडारे का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, दीपक सिंगला, भूपेंद्र दीक्षित ने किया। मुख्य अतिथि रोहिता रेवड़ी ने कहा समाज सेवा संगठन हर वर्ष शिव भगत कावड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाता है, जो बहुत ही पुण्य का कार्य करता है। समाज सेवा संगठन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। प्रवीण जैन ने बताया समाज सेवा संगठन हर वर्ष की तरह गोमुख गंगोत्री हरिद्वार से आने वाले शिव भगत कावड़ियों के लिए 26 जुलाई से 2 अगस्त तक जीटी रोड की फुटपाट पर कावड़ शिविर आयोजिन किया। शिविर के समापन पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 32 वां भंडारा लगाया। इस मौके पर राजिंद्र जैन, नीरज जैन, गंगा गुप्ता, कैलाश जैन, अमित जैन, मोहित जैन, सुभाष गोस्वामी, अंकित माटा, मनोज गांधी, ललित, अशोक मखीजा, गोपी, अनिल सिंगला, प्रमोद जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।