पानीपत। बुधवार को समाज सेवा संगठन की ओर से भावना चौक पर 30वें प्याऊ का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी विजय लक्ष्मी पालीवाल ने नारियल तोड़ कर किया। विजय लक्ष्मी पालीवाल ने कहा गर्मी के मौसम में संगठन प्याऊ लगाकर बहुत ही सरहानीय कार्य कर रहा है। सबको संगठन का सहयोग करना चाहिए। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया कुछ दिन पहले यहां मार्किट से फोन आया था कि यहाँ पर वाटर कूलर की सख्त जरूरत है। जाकर देखा यहां पर मार्किट भी है और पूरे दिन यहाँ सेे ऑटो, मेट्रो रिक्शा, रेहड़ी चालक व पैदल राहगीरों का आना जाना लगा रहता है और आस पास में ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।
प्याऊ में एक बार में 500 लीटर पानी ठंडा होगा
अब मेन भावना चौक पर प्याऊ लगने से आस पास सभी को ठंडा पानी मिलेगा। यहां पानी की प्याऊ लगते ही राहगीरों व मार्किट वालो को बहुत खुशी हुई। जैन ने कहा हर चौक पर ठंडे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। यहां पर सबसे बड़ी प्रॉब्लम बिजली पानी की थी, यहाँ के एमसी अनिल बजाज व सुनील गर्ग ने इस काम में सहयोग किया और बिजली पानी की समस्या का समाधान किया। इस प्याऊ में एक बार में 500 लीटर पानी ठंडा होगा और छत पर 1000 लीटर पानी की टंकी रखी है, जितना पानी निकलता जाएगा उतना पानी साथ के साथ आता रहेगा।
मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
यहां पहुंचने पर संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन का कालोनी वासियों ने स्वागत किया व संगठन का धन्यवाद किया। संगठन सदस्यों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गुलशन कटारिया, रमन खुल्लर, नरेन्द्र नारंग, भूपेन्द्र सिंह, सन्त लाल मोंगा, अनिल बजाज, सुनील कुमार गर्ग, संजय अरोड़ा, गुलशन ,बदन सिंह, कवर भान, ओमपाल तोमर संतोष बिंदल ओमप्रकाश ग्रोवर रामफल पहल कमल धमीजा व आस पास के निवासी मौजूद रहे।