समाज सेवा से बच्चों में नैतिक गुणों का विकास होता है : कार्तिक एबल फादर

0
247
Panipat News/Social service develops moral qualities in children: Karthik Able Father
Panipat News/Social service develops moral qualities in children: Karthik Able Father
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सर्दी के मौसम में बढ़ती ठंड को देखते हुए निसहाय व गरीब लोगों ठंड से बचाने के लिए सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक, अध्यापकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों ने आपसी सहयोग से राशन व कंबल जरूरतमंदों में बांटे। इस अवसर पर स्कूल के फादर मैनेजर कार्तिक एबल ने कहा कि स्कूल में बच्चों के हाथों से कंबल व राशन गरीब व जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि यह वितरण गरीब और जरूरतमंद लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के साथ ठंड से बचने के लिये किया गया है। फादर ने कहा कि इस प्रकार के समाजिक कार्यो से छात्र व छात्राओं को सीख मिलती है कि दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।

जरूरतमंद लोगों की सेवा जरूरी

इससे उनमें नैतिक गुणों का विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि यह समाजिक कार्य स्कूल के बच्चों व अभिभावकों के सहयोग से किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर दीपा ने कहा कि समाज सेवा का उद्देश्य समाज में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहन करना है। इन बच्चों को यह सिखाना है कि समाज के प्रति हमारा कर्तव्य भी बनता है। उन्हें यह जानकारी देना है कि हमारे आस पास ऐसे जरूरतमंद भी रहते हैं। उन्हें देखकर बच्चो को सीख मिले कि जरूरतमंद लोगों की सेवा भी जरूरी है, ताकि सभी समाज में अच्छा जीवन का निर्वाह कर सकें। इस अवसर पर सिस्टर अलविना वाइस प्रिंसिपल के साथ छात्र-छात्राएं व अध्यापिका मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : कुलविंदर कौर तथा वीरेंद्र सिंह स्ट्रोमैन ओपन पावर लिफ्टिंग पंजाब घोषित

ये भी पढ़ें :चारो साहब जादो और माता गुजरी कौर का शहीदी दिवस 25 दिसंबर को

ये भी पढ़ें :सर्दी-जुकाम-बुखार में फायदेमंद है ये देसी काढ़ा

ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन

Connect With Us: Twitter Facebook