कार्यवाही नहीं हुई तो नगर निगम के खिलाफ जाएंगे कोर्ट : प्रवीण जैन
Panipat News/social organizations submitted a memorandum to the municipal commissioner to send destitute cattle to the cowshed.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मंगलवार को समाज सेवा संगठन व सामाजिक संस्थाओं ने बेसहारा गोवंश को गौशाला में भिजवाने के लिए नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि बेसहारा गोवंश का मुद्दा पानीपत में बहुत पुराना है। अब से करीब सात माह पहले समाज सेवा संगठन व शहर की सामाजिक संस्थाओं ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा था। उस वक्त मेयर पूर्व मेयर भी संगठनों के साथ थे। तब नगर निगम ने समाज सेवा संगठन को लिखित में एक लेटर जारी किया था कि बहुत जल्द गोवंश को पकड़ने का टेंडर खोला जाएगा व टेंडर खोलने के 4 माह तक पानीपत से बेसहारा गोवंश को पकड़कर गौशाला में भेज दिया जाएगा, लेकिन 7 महीने होने को हैं, जितना गोवंश पहले सड़कों पर था उससे ज्यादा गोवंश आज सड़कों पर है। आए दिन वाहन चालकों और गोवंश के साथ हादसे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री का नारा था स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत जब गोवंश सड़कों पर रहेगा गंदगी सड़कों पर रहेगी।
सरकार को बहुत जल्द गोवंश को उठाकर गौशाला में भेजना चाहिए
विधायक प्रमोद ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था बहुत जल्द गौशाला बनाई जाएगी, लेकिन वहां पर दो-तीन ट्राली मिट्टी डालने के अलावा कोई गौशाला नहीं बनी। जैन ने कहा कि उन्होंने आज भी अपील की है कि अगर नगर निगम गौशाला नहीं बना सकता तो समाज सेवा संगठन या किसी भी सामाजिक संगठन को जगह दे। पानीपत दान वीरों का शहर है चंदा इकट्ठा करके गौशाला बना ली जाएगी और गौशाला बनने के बाद जितने भी बेसहारा गोवंश सड़कों पर हैं सभी को उठाकर उस गौशाला में रखा जाएगा। गुलशन कटारिया, हिंदू महासभा से अमरदीप राजवंश, सुरेश नारंग, राजेंद्र जैन ने कहा सरकार को बहुत जल्द गोवंश को उठाकर गौशाला में भेजना चाहिए और जो नेता चुनाव में वायदे करते हैं, सड़कों पर गोवंश नहीं रहेगा अपने वायदे को पूरा करना चाहिए। इस मौके पर बलराज कादियान, अतुल मुंजाल, पंडित परशुराम, गंगा गुप्ता, राजीव जैन, अंकित माटा, विकास, मोहित, अंकित, राजेंद्र, दिनेश रेवड़ी व काफी संख्या में गणमान्य समाजसेवी मौजूद रहे।