पानीपत में 510 ग्राम अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार 

0
353
Panipat News/Smuggler arrested with 510 grams of opium in Panipat
Panipat News/Smuggler arrested with 510 grams of opium in Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सिवाह अड्डे के पास से एक नशा तस्कर को 510 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी पहचान संदीप पुत्र जगपाल निवासी राजपुरा सोनीपत के रूप में हुई। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत बताई जा रही है।

बैग की तलाशी ली तो अफीम बरामद हुई

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उनकी एक टीम मंगलवार सायं गश्त के दौरान नांगल खेड़ी के नजदीक जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की सोनीपत के गांव राजपुरा निवासी संदीप मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। आरोपी संदीप सिवाह बस अड्डे के पास बेग लेकर खड़ा है। आरोपी के पास बैग में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर पुछताछ की तो उसने अपनी पहचान संदीप पुत्र जगपाल निवासी राजुपरा सोनीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी संदीप के बैग की तलाशी ली तो अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 510 ग्राम पाया गया।

आरोपी संदीप को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया आरोपी संदीप के खिलाफ थाना औधोगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी से पुछताछ की तो खुलासा हुआ वह अफीम को पानीपत आस पास के क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए आसाम से कम पैसों में खरीद कर लाया था। नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी संदीप को न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपी से आगे की पुछताछ गहनता से जारी है।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष