छोटे बच्चों को फोन से दूर रखना चाहिए : शिल्पा परुथी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। लिटिल प्लैनेट प्लेवे स्कूल की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी एवं शिल्पा परुथी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर लिटिल प्लैनेट प्लेवे स्कूल की प्रिंसिपल एकता आनंद एवं चेयरमैन कपिल आनंद ने राजीव परुथी एवं शिल्पा परुथी स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देते हुए मंच पर बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया एवं बच्चों के साथ साथ माता-पिता ने भी मंच पर बच्चों के साथ डांस किया एवं गेम्स खेली।
कुछ मां बच्चों को फोन देकर अपने काम में व्यस्त रहती हैं, जो कि गलत है
पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने मंच पर मोटिवेशनल लेक्चर देकर सभी माता-पिता का मन मोहा एवं राजीव परुथी ने कहा यदि बचपन में ही बच्चों को जैसे संस्कार दिए जाएंगे, वैसे ही बच्चा बड़ा होकर उन संस्कारों के माध्यम से अपने जीवन की रूपरेखा तैयार करेगा शिल्पा परुथी ने कहा छोटे बच्चों को फोन से दूर रखना चाहिए। कुछ मां अपने स्वार्थ के चक्कर में बच्चों को फोन देकर अपने काम में व्यस्त रहती हैं, जो कि गलत है। इस मौके पर प्रिंसिपल एकता आनंद ने राजीव परुथी एवं शिल्पा परुथी के पहुंचने पर तहे दिल से धन्यवाद किया।
बचपन से ही अंग्रेजी भाषा बहुत आसानी से बोल सकेगा बच्चा
प्रिंसिपल एकता आनंद ने पीसीसी एकेडमी निदेशक राजीव परुथी को कहा कि कुछ ऐसा ट्रिक्स सिखाइए, जिससे बच्चों के अंदर अंग्रेजी बोलने की लगन बचपन से ही लग जाए तो बड़े होकर इन्हें अंग्रेजी भाषा नहीं सीखनी पड़ेगी। इस विषय पर राजीव परुथी ने आए हुए सभी बच्चों एवं माता पिता को आश्वासन दिया कि छोटे बच्चों के लिए बहुत ही जल्द ऐसा कोर्स लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बचपन से ही बच्चा अंग्रेजी भाषा बहुत आसानी से बोल सकेगा। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी निदेशक राजीव परुथी ने स्कूल के सारे स्टाफ का एवं कपिल आनंद एवं एकता आनंद के माता पिता का एवं आए हुए सभी अतिथि गण का धन्यवाद किया।