आईबी कॉलेज में स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
328
Panipat News/Slogan writing and poster making competition organized in IB College
Panipat News/Slogan writing and poster making competition organized in IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में इंटरनेशनल डे ऑफ एलिमिनेशन ऑफ वायलेंस अगेंस्ट विमेन पर स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता की संयोजिका अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नीलम दहिया रही। इस प्रतियोगिता में 150  से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का पूर्ण उत्साह के साथ भाग लेना अति सराहनीय है।

स्लोगन एवं पोस्टर बनाकर अपनी छुपी हुई प्रतिभा का परिचय दिया

महाविद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने हेतु करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों का उद्देश्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों की सृजनात्मक शक्ति का विकास करना होता है। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम दहिया ने कहा कि एलिमिनेशन ऑफ वायलेंस अगेंस्ट विमेन विषय पर विद्यार्थियों ने बेहद सुंदर स्लोगन एवं पोस्टर बनाकर अपनी छुपी हुई प्रतिभा का परिचय दिया है। हमारा उद्देश्य इन गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों की इन प्रतिभाओं को ही प्रस्फुटित करना होता है। प्रतियोगिता में निर्णायक दल की भूमिका में प्रो. इरा गर्ग, डॉ किरण मदान एवं डॉक्टर जोगेश रहे।

इस प्रकार रहे परिणाम

स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में रिया प्रथम स्थान, स्नेहा द्वितीय स्थान और हरसिमरन कौर तृतीय स्थान पर रही तथा पोस्टर मेकिंग में नेहा प्रथम स्थान, प्रिया निकिता द्वितीय स्थान और तनीषा तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर डॉ शशि प्रभा, डॉ निधि मल्होत्रा, डॉ प्रवीण कुमार, प्रो. विनय वादवा, प्रो. सोनल डोगरा, प्रो. शीला मलिक, प्रो. प्रिया बरेजा, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. स्माइली, प्रो. मंजू नरवाल, प्रो. रेखा नेन, प्रो. सविता, प्रो. सृष्टि,  प्रो. मंजू  मौजूद रहे। मंच का सफल संचालन प्रोफेसर रेखा शर्मा द्वारा किया गया। इस गतिविधि का तकनीकी कार्यभार लिपिक ममता द्वारा संभाला गया।