SKF Company : बेरिंग्स की लाइफ को बढ़ाने के लिए एसकेएफ कंपनी ने उठाया बड़ा कदम
मेप्रो वैन पिछले 2 महीने से निकली हुई है पूरे इंडिया के टूर पर
Aaj Samaj (आज समाज),SKF Company, पानीपत: बेरिंग्स की लाइफ को बढ़ाने के लिए एसकेएफ कंपनी ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए एसकेएफ मेप्रो वैन लेकर आया है। इस मार्केटिंग इंवेट में सभी तरह के मेंटेनेंस प्रोडक्ट उपलब्ध है, जिससे आप अपने बेरिंग की लाइफ बढ़ा सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए बंसल बेल्ट एंड बैरिंग के डायरेक्टर हरीश बंसल ने बताया कि बेरिंग की लाइफ बढ़ाने के लिए बेरिंग की माउंटिंग अच्छी होनी चाहिए। माउंटिंग अर्थात जब आप बेरिंग लगा रहे हो, डिस्माउंटिंग जब आप बेरिंग निकाल दो। आपकी मशीन पर डैमेज ना हो और जब बेरिंग चल रहा है तो आप उसकी लाइफ कैसे बढ़ा सकते हो उसकी लाइफ बढ़ाने के तरीके जैसे कि बेयरिंग जब चल है तो उसमें लुब्रिकेशन अच्छा है या नहीं उसके चेक करने के हमारे पास टूल्स है जो बेरिंग चल रहा है उसमें कंडीशन कैसी है। वह सब आप चेक कर सकते हो।
बंसल बेल्ट एंड बेयरिंग्स प्राइवेट लिमिटेड पर कर सकते हैं संपर्क
अगर आप किसी को अपनी फैक्ट्री में बुलाना हो या आप अपने इंजीनियर को दिखाना चाहते हैं तो आप बंसल बेल्ट एंड बेयरिंग्स प्राइवेट लिमिटेड पर संपर्क कर सकते हैं। यह मेप्रो वैन पिछले 2 महीने से पूरे इंडिया के टूर पर निकली हुई है। गाड़ी के साथ एसकेएफ कंपनी के मेंटेनेंस प्रोडक्ट के हेड मनोज टंडन साथ में है। उनके अलावा प्रॉब्लम्स को सुलझाने के लिए दो इंजीनियर भी साथ है। इस अवसर पर बंसल बेल्ट एंड बैरिंग के डायरेक्टर हरीश बंसल, एसकेएफ कंपनी के मनोज टंडन, आशीष नारंग, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, संजीव सोनी, कुलदीप, मोहित, गरिमा, नसीम, इमरान खान इत्यादि मौजूद रहे।