आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के किशनपुरा से एक छह साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। बच्चा रोजाना की तरह क्षेत्र के एक पार्क में खेलने गया था। दोपहर तक भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान बच्चा नहीं मिला। आस-पड़ोस से भी पूछताछ की गई। किसी तरह का कोई सुराग न लगने पर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण की आईपीसी धारा 365 के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिनेश अकसर पार्क में खेलने जाता था
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में राकेश ने बताया कि वह मूल रूप से जिला काशगंज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। हाल ही में वह खेड़े वाली गली किशनपुरा में किराए पर रहता है। 9 जुलाई की सुबह 9 बजे उसका बेटा दिनेश (6) घर से खेलने के लिए गली के ही एक पार्क में गया था। राकेश काम पर चला गया था। दोपहर करीब 2 बजे जब वह घर वापस आया तो देखा कि उसका बेटा घर पर नहीं है। उसने गली-पार्क में उसे ढूढ़ा, मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। राकेश का कहना है कि दिनेश अकसर पार्क में खेलने जाता था। पार्क के पास में ही उसकी मौसी का भी घर है, कभी-कभार वह वहां चला जाता था। राकेश ने बताया कि दिनेश के अलावा उसके दो और बड़े बेटे हैं।