पानीपत : पार्क में खेलने गया छह साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

0
304
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के किशनपुरा से एक छह साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। बच्चा रोजाना की तरह क्षेत्र के एक पार्क में खेलने गया था। दोपहर तक भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान बच्चा नहीं मिला। आस-पड़ोस से भी पूछताछ की गई। किसी तरह का कोई सुराग न लगने पर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण की आईपीसी धारा 365 के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दिनेश अकसर पार्क में खेलने जाता था

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में राकेश ने बताया कि वह मूल रूप से जिला काशगंज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। हाल ही में वह खेड़े वाली गली किशनपुरा में किराए पर रहता है। 9 जुलाई की सुबह 9 बजे उसका बेटा दिनेश (6) घर से खेलने के लिए गली के ही एक पार्क में गया था। राकेश काम पर चला गया था। दोपहर करीब 2 बजे जब वह घर वापस आया तो देखा कि उसका बेटा घर पर नहीं है। उसने गली-पार्क में उसे ढूढ़ा, मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। राकेश का कहना है कि दिनेश अकसर पार्क में खेलने जाता था। पार्क के पास में ही उसकी मौसी का भी घर है, कभी-कभार वह वहां चला जाता था। राकेश ने बताया कि दिनेश के अलावा उसके दो और बड़े बेटे हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook