पानीपत। स्थानीय आईबी पीजी कॉलेज के एमए तृतीय सेमेस्टर के छह विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त कर कॉलेज व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। एमए हिंदी के विद्यार्थियों ने 2014 से 2022 तक विश्वविद्यालय में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। इन वर्षों में लगभग 120 विद्यार्थियों ने शीर्ष 10 में दसवां स्थान प्राप्त कर अनेक क्षेत्रों में अपनी सेवाओं प्रदान कर रहे हैं।
प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा
इस अवसर पर आईबी प्रबंध समिति के प्रधान श्रीयुत धर्मवीर बत्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाले सभी छात्रो को पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा और परंपरा के अनुरूप प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। प्रबंध समिति के उपप्रधान बलराम नंदवानी, महासचिव एलएन मिगलानी के साथ साथ सभी सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
सफलता का कोई मंत्र नहीं है, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है
कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में शीर्ष 10 में आने वाले विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। सफलता का कोई मंत्र नहीं है, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है। मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर ही सफलता प्राप्त की है। ये विद्यार्थी अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करते हैं। प्राचार्य ने मेरिट सूची में आने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किय। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा ने विद्यार्थियों को कहा कि जिस प्रकार सूर्य जलकर प्रकाश फैलाता है उसी प्रकार अथक प्रयास से ही सफलता हासिल होती है।
छात्र प्रदीप प्रथम
आप सब विद्यार्थियों ने अथक प्रयास किया और सफलता प्राप्त की। शिक्षक केवल रास्ता बता सकता है लेकिन उस पर चलना विद्यार्थियों को ही पड़ता है। छात्र प्रदीप ने प्रथम स्थान छात्र, नीलम में द्वितीय, छात्रा अमन शर्मा ने आठवां, छात्रा अंजलि ने आठवां, छात्रा शालू नै नौवां, छात्रा शिवानी ने दसवां स्थान प्राप्त किया। मेरिट मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा जी, डॉ. गुरनाम, डॉ. सुनीता ढांडा, डॉ. शर्मिला यादव, डॉ. जोगेश, डॉ. पूजा मलिक, डॉ. रितु आदि पर अध्यापकों को दिया।