Aaj Samaj (आज समाज),Six Day Happiness Course,पानीपत: बबैल रोड स्थित आर्ट आफ लिविंग सेंटर में छह दिवसीय हैप्पीनेस कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। कोर्स के प्रथम दिन स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर व शिक्षिका कुसुम धीमान द्वारा उपस्थित साधकों को ज्ञान, ध्यान व प्राणायाम इत्यादि सिखाया गया व आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक डॉ विकास द्वारा उन्हें योगा करवाया गया। कोर्स के दूसरे दिन जीवन जीने के लिए आवश्यक पांच महत्वपूर्ण कुंजीयो की व्याख्या के अतिरिक्त कोर्स का अहम हिस्सा सुदर्शन क्रिया सिखाई गई। सुदर्शन क्रिया से मन तनाव रहित रहता है व नकारात्मक विचारों से परे रहता है। सुदर्शन क्रिया के दूसरे दिन के अभ्यास के पश्चात साधकों ने अपने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें सुदर्शन क्रिया करने के पश्चात अत्यंत सुखद अनुभव हुए उनका मन तनाव रहित व प्रसन्न हुआ व शरीर में ऊर्जा की वृद्धि हुई है। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ सुधा, अनीता खुराना, विक्रांत वर्मा, प्रिंस, निकिता  इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।