Six Arrested for Gambling : जुआ खेलते 6 युवक गिरफ्तार, दाव पर लगी 7680 रूपए की नगदी बरामद

0
192
Panipat News/Six Arrested for Gambling
Panipat News/Six Arrested for Gambling

Aaj Samaj (आज समाज),Six Arrested for Gambling, पानीपत : सीआईए वन की टीम ने हरिसिंह चौक के पास गली में जुआ खेल रहे 6 युवकों को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 7680 रूपए की नगदी बरामद हुई। आरोपियों की पहचान अर्जून पुत्र चंधारी, संदीप पुत्र राम विनोद निवासी बिल्लू कॉलोनी, नीरज पुत्र नरेश निवासी मोतीराम कालोनी, सौरभ पुत्र शिव कुमार, रवि पुत्र जंग बहादुर, मोनू पुत्र कृष्णपाल निवासी हरिसिंह कॉलोनी के रूप में हुई।

 

आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत रविवार की सायं सीआईए वन की टीम गश्त के दौरान थाना तहसील कैंप क्षेत्र के अंतर्गत भावना चौक पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि हरिसिंह चौक के नजदीक गली में लाईट की रोशनी में 6 युवक ताश के पत्तो पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है।

 

गैंम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 6 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान अर्जून पुत्र चंधारी, संदीप पुत्र राम विनोद निवासी बिल्लू कॉलोनी, नीरज पुत्र नरेश निवासी मोतीराम कालोनी, सौरभ पुत्र शिव कुमार, रवि पुत्र जंग बहादुर, मोनू पुत्र कृष्णपाल निवासी हरिसिंह कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 7680 रूपए की नगदी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ थाना तहसील कैंप में गैंम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें ICSE Board Result 2023: आईएससीई में भी बेटियों का दबदबा, पहली रैंक में पांच में से तीन ने बनाई जगह

यह भी पढ़ें  Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook