आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। श्री राम सेवादल ने बरसत रोड, नूरवाला स्थित श्री राम नाटक क्लब मेंं सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। जिसमें वार्ड-26 के पार्षद एवं भाजपा नेता विजय जैन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विजय जैन ने कहा कि रामायण से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है इसलिए हमें रामायण के किरदारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारने चाहिए। रामायण भाईचारे का संदेश देती है इसलिए हमें समाज में फैली कुरीतियों नशाखोरी से दूर रहकर आपस में प्रेम से रहना चाहिए। कार्यक्रम में वार्ड-1 की पार्षद अनीता परुथी, रामा अस्पताल के डा. दिनेश वशिष्ठ, डा. सुमन वशिष्ठ, सुरेंद्र परुथी, नाहर सिंह पंवार बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथियों का श्रीराम सेवादल के सदस्यों ने शाल ओढ़ाकर सम्मान किया
श्री राम सेवा दल के प्रधान हरबंस आनंद एवं श्री राम दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा ने मुख्य अतिथि विजय जैन का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। वहीं विशिष्ट अतिथियों का श्रीराम सेवादल के सदस्यों ने शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। मंच संचालन भूषण मदान व राकेश आनंद ने किया। सीता हरण नाइट में श्री राम की भूमिका अविनाश, सीता की भूमिका गौरव छौक्करा व लक्ष्मण की भूमिका बंटी पुनानी ने की। वही रावण का रोल दीपक वाधवा व सरूपनखा कारोल प्रिंस सोनी ने किया। दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रधान हरबंस आनंद, महासचिव राम स्वरूप चावला, डायरेक्टर प्रदीप नवीन, पूर्व प्रधान तिलक राज छौक्करा, पूर्व सरपंच सुंदर लाल वधवा, पूर्व प्रधान कृष्ण खुराना, सुभाष ईशपुनानी, हरीश ईशपुनानी शिवानी टैंट, राकेश आनंद, पूरण ईशपुनानी, डा.अनिल पाहवा, हरीश अरोड़ा, जगदीश डोलिया, रमेश डांगी, बलदेव अरोड़ा हनुमान,स.अर्जुन सिंह, सतपाल राणा, पण्डित आत्मप्रकाश, तबलावादक सचिन मल्होत्रा, हरीश व बंटी सपड़ा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सेवा समिति आश्रम में मां झंडेवाली की चौकी का आयोजन