Aaj Samaj (आज समाज),Sir Chhotu Ram Kisan Sabha, पानीपत: शुक्रवार को सर छोटू राम किसान सभा के अध्यक्ष देवेंद्र जागलान के नेतृत्व में डाहर टोल को दो गांवों जौन्धन कलां व जौन्धन खुर्द के लोगों के लिए फ्री कराने की मांग को ले कर टोल प्रबंधन से मिले। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे देवेंद्र जागलान ने बताया कि एनएएचआई की गाइड लाइन में कम से कम दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले आसपास के गांवों को टोल फ्री की सुविधा मिलनी चाहिए। डाहर टोल प्रबंधन द्वारा गाइडलाइंस की पालना नहीं करके आसपास के गांवों के ग्रामीणों से टोल वसूला जा रहा है। ग्रामीणों में आसपास के गांवों के लोगों से वसूले जा रहे टोल को ले कर रोष व्याप्त है।

ग्रामीण टोल फ्री कराने के लिए आंदोलन भी छेड़ सकते है

उन्होंने चेताया अगर गाइडलाइंस की पालना कर समाधान नही किया गया तो ग्रामीण टोल फ्री कराने के लिए आंदोलन भी छेड़ सकते है। ग्रामीणों ने डाहर टोल पर पहुँच कर टोल प्रबंधन से मुलाकात कर टोल फ्री कराए जाने की मांग की है। टोल प्रबंधन ने ग्रामीणों को बताया कि उच्चाधिकारियों से बात करके ही बताया जाएगा। ग्रामीणों के टोल पर पहुँचने की सूचना मिलते ही एतिहातन मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। डाहर टोल मैनेजर अभिषेक ने बताया कि दोनों गांवों के ग्रामीण उनसे मिले है। एनएएचआई गाइडलाइन के अनुसार बीस किलोमीटर के दायरे में 330 रुपए मासिक पास की सुविधा उपलब्ध है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाल दिया है जो निर्देश मिलेंगे पालना की जाएगी।