Aaj Samaj (आज समाज),CBSE 12th Class Result, पानीपत : शुक्रवार सीबीएसई का 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल, विकास नगर, पानीपत का परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा। स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता मान ने बताया कि स्कूल से 140 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 139 पास हुए। तनिश कुमार ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। इकरा सैफी ने 96.2 प्रतिशत, ऋषभ ने 95.8 प्रतिशत अंक, आंचल मालिक ने 93.6 प्रतिशत, गोमजी ने 92.8 प्रतिशत, आवेश ने 92.4 प्रतिशत निशु ने 91.6 प्रतिशत, श्रद्धा ने 91.6% और अंजू 91.4% प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि स्कूल के नौ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 12 विद्यार्थी ने 80 प्रतिशत और 53 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के साथ पास हुए। स्कूल प्रिंसीपल ने विद्यार्थीयों और स्कूल शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सब बच्चों की मेहनत व माता- पिता का सहयोग व कुशल अध्यापकों के मार्ग दर्शन का परिणाम है।
विषय अनुसार अधिकतम मार्क्स
पेंटिंग : 100
केमिस्ट्री : 99
म्यूजिक : 99
इंग्लिश : 98
हिंदी : 97
पॉलिटिकल साइंस : 97
हिस्ट्री : 96
फिजिक्स : 96
अकाउंट्स : 95
बिजनेस स्टडीज : 95
फिजिकल एजुकेशन : 95
इकोनॉमिक्स : 85
यह भी पढ़ें : 12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस
यह भी पढ़ें : Mastermind Azadveer Singh: अमृतपाल के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई से खफा होकर किए स्वर्ण मंदिर के पास धमाके