आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के संगीत गायन विभाग में क्लास एक्टिविटी गायन (गीत, गजल, भजन) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अनेक छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से अनेक तालियां बटोरी और महाविद्यालयों को अपनी स्वर लहरियों से संगीतमय बना दिया। प्रतियोगिता में शाहफ बीए फर्स्ट ईयर के छात्र ने प्रथम स्थान, जसमीत कौर, बीए फर्स्ट ईयर, मोना बीएससी तृतीय ने द्वितीय स्थान और जिया बीए तृतीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
किसी न किसी रूप में यह कला मनुष्य के साथ रहती है
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सभी प्रतिभागियों और विजेता छात्रों को अपना आशीर्वचन दिया और कहा कि ललित कलाओं में संगीत कला अपना प्रथम स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि संगीत हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, इस कला से कोई भी व्यक्ति अछुता नहीं रहा है किसी न किसी रूप में यह कला मनुष्य के साथ रहती है। डॉ. निधान सिंह, संगीत विभागाध्यक्ष जी ने भी सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि भविष्य में संगीत प्रतियोगिता महाविद्यालय में होती रहेगी। मंच संचालन संगीत विभाग की प्रथम वर्ष की छात्रा तरन्नुम ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती मां के चरणों में दिया जलाकर उनकी वंदना करते हुए किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. निधान सिंह अध्यक्ष संगीत विभाग और सहायक प्रोफेसर डॉ. जसविंदर सिंह की देखरेख में किया गया।