आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आई बी पीजी कॉलेज में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन सेलिंग मेनिया प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा, झारखंड इत्यादि से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारे कॉलेज में विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके चहुंमुखी विकास एवं उनकी पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स को बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं करवाई जाती है।
प्रतियोगिता से मार्केटिंग स्किल्स को निखारने का प्रयास किया गया
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमने ऑनलाइन सेलिंग मेनिया प्रतियोगिता करवाई। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कोई भी उत्पाद कैसे बेचा जाए, इस पर वीडियो बनाकर भेजनी थी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्पाद या सेवा हर व्यवसाय की जीवन रेखा होती है । आप कितना भी अच्छा उत्पाद बना ले, जब तक उसकी मार्केटिंग अच्छी नहीं की जाएगी उसे नहीं बेचा जा सकता। इसी अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने कहा कि आज के युग में मार्केटिंग का क्षेत्र सुनहरे अवसर प्रदान कर रहा है और ऑनलाइन सेलिंग मेनिया प्रतियोगिता से मार्केटिंग स्किल्स को निखारने का प्रयास किया गया है।
प्रतियोगिता करवाने से विद्यार्थियों में संचार स्किल्स विकसित होती हैं
ऐसी प्रतियोगिता करवाने से विद्यार्थियों में संचार स्किल्स विकसित होती हैं। इस अवसर पर प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर्स प्रो.अजय पाल सिंह, प्रो. माधवी और ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्यों ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रो.राजेश बाला, प्रो.रुहानी शर्मा, प्रो.निशा, प्रो.करुणा, प्रो. रूचिका, प्रो.रीना, प्रो.मनीत कौर, प्रो.पूजा, प्रो. आकांक्षा और प्रो.सुखजिंदर ने अहम भूमिका निभाई।
इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
प्रथम: सिमरनजीत कौर (दयानंद महिला महाविद्यालय कुरूक्षेत्र)
द्वितीय शिवानी : (कन्या महाविद्यालय खरखोदा)
तृतीय : चाहत राठी (आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय) विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं ऑनलाइन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।