आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वृंदावन ट्रस्ट रजिस्टर्ड पानीपत के महासचिव हरीश बंसल द्वारा श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम में श्री श्याम बाबा जी को पीले रंग का वस्त्र अर्पित किया गया। हरीश बंसल ने कहा कि यह वस्त्र बाबा को बसंत पंचमी के दिन पहनाए जाते हैं और जो पिछले वर्ष के वस्त्र हैं, उस वस्त्र को श्याम प्रेमियों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। मंदिर के प्रधान रोशनलाल छोकर और मंदिर के पुजारी हवा सिंह ने कहा कि श्याम बाबा का बागा भक्तों को बसंत पंचमी के दिन 26 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक सभी श्याम प्रेमियों को वितरित किया जाएगा। जिसको भी श्याम बाबा का बागा चाहिए, वह मंदिर में आकर ले सकता है। मंदिर के प्रधान रोशन लाल ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन बाबा का श्रृंगार भी पीले फूलों से ही किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :जायलो गाड़ी की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत
ये भी पढ़ें : हकेवि की समकुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल