बसंत पंचमी पर पीले फूलों से किया जाएगा श्याम बाबा का श्रृंगार 

0
305
Panipat News/Shyam Baba's makeup will be done with yellow flowers on Basant Panchami
Panipat News/Shyam Baba's makeup will be done with yellow flowers on Basant Panchami
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वृंदावन ट्रस्ट रजिस्टर्ड पानीपत के महासचिव हरीश बंसल द्वारा श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम में श्री श्याम बाबा जी को पीले रंग का वस्त्र अर्पित किया गया। हरीश बंसल ने कहा कि यह वस्त्र बाबा को बसंत पंचमी के दिन पहनाए जाते हैं और जो पिछले वर्ष के वस्त्र हैं, उस वस्त्र को श्याम प्रेमियों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। मंदिर के प्रधान रोशनलाल छोकर और मंदिर के पुजारी हवा सिंह ने कहा कि श्याम बाबा का बागा भक्तों को बसंत पंचमी के दिन 26 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक सभी श्याम प्रेमियों को वितरित किया जाएगा। जिसको भी श्याम बाबा का बागा चाहिए, वह मंदिर में आकर ले सकता है। मंदिर के प्रधान रोशन लाल ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन बाबा का श्रृंगार भी पीले फूलों से ही किया जाएगा।