- पाइट एनसीआर की छात्रा का कॉलेज में किया गया स्वागत
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (समालखा)। इसराना की रहने वाली श्रुति जागलान ने ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग की जूनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है। यूनिवर्सिटी स्तरीय प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज जीता। पाइट एनसीआर में बीए इंग्लिश ऑनर्स की छात्रा श्रुति का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया गया। पाइट के सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, प्रिंसिपल डॉ. दीपक राज, स्पोटर्स ऑफिसर डॉ.बजरंग राणा ने श्रुति को सम्मानित किया। सुरेश तायल ने कहा कि पाइट में खिलाडि़यों को भी प्रोत्साहित किया जाता है।
श्रुति दस मीटर एयर राइफल की खिलाड़ी है
प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को हर संभव मदद मुहैया कराई जाती है। श्रुति जागलान ने रिकार्ड बनाया है। राकेश तायल ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं, उसी में अपना करिअर बनाएं। खेलों में सफलता हासिल कर सकते हैं। श्रुति जागलान ने बताया कि उनके पिता सुक्रमपाल किसान हैं। वह पहले बीएसएफ में थे। श्रुति दस मीटर एयर राइफल की खिलाड़ी है। भाई द्रोण दसवीं कक्षा में है। वह भी बहन से प्रेरित होकर शूटिंग की प्रैक्टिस करता है।
यह भी पढ़ें :सिवाह स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर महिला दिवस एवं होली पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन